IVF Process कितनी तरह के होते हैं | Ivf Process Types | Ivf Treatment Types | Boldsky *Health

2022-06-13 37

The feeling of becoming a mother is very special for all women. It is said that when a woman becomes a mother, it is like a new life for her, but if she is not able to become a mother due to some reason, it is like a deficiency. If you are not able to become a mother for some reasonOr you are childless, in that case you can use IVF treatment. Today, with the help of IVF, many couples are easily able to become parents. Due to the busy life and lifestyle of today, both women and men are victims of infertility and as a result infertility becomes the biggest problem of their life. In this video we know what are the different types of IVF process.

माँ बनने का एहसास सभी महिलाओं के लिये बहुत ही खास होता है। ऐसा कहा जाता है कि जब एक महिला माँ बनती है, यह उसके लिए एक नये जीवन के समान होता है, किन्तु वहीं अगर वह किसी कारणवश माँ नहीं बन पाती है, यह एक कमी के समान होता हैं। यदि आप किसी कारणवश माँ नहीं बन पा रहीं हैं या आप निःसन्तान हैं, उस स्थिति में आप IVF ट्रीटमेंट (IVF in Hindi) का उपयोग कर सकते हैं। आज IVF की सहायता से बहुत से दम्पति आसानी से माता-पिता बन पा रहें है।आजकल के व्यस्त जीवन और जीवनशैली के कारण महिलायें एवं पुरुष दोनों ही इनफर्टिलिटी का शिकार होते हैं और परिणामस्वरूप निःसन्तानता उनके जीवन की सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। इस वीडियो में जानते हैं कि आईवीएफ प्रोसेस कितने प्रकार के होते हैं।

#Ivfprocess #Ivftypes